
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन स्कोरकार्ड से ज्यादा चर्चा में एक वीडियो है। ये वायरल हो गया है। वीडियो ऐसा है जो पिच पर टीम इंडिया की पतली हालत को मैदान के बाहर और शर्मनाक बना रहा है। जो रूट की मार और हिमालय जैसे स्कोर के आगे बौने बने इंडियन बैट्समैन जब पैवेलियन लौट रहे थे तभी किसी ने ये वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसमें हालिया हीरो मोहम्मद सिराज और लगभग स्थायी तौर पर बाउंड्री के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे कुलदीप यादव के बीच जो हुआ वो हैरान करने वाला है। वीडियो में मोहम्मद सिराज ड्रेसिंग रूम में लौट रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए दिख रहे हैं। एक-एक खिलाड़ी अंदर जा रहे हैं और सिराज उनी पीठ थपथपा रहे हैं। तभी कुलदीप यादव का नंबर आता है और उसे देखते ही मानो सिराज आग बबूला हो जाते हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सिराज ने कुलदीप की कॉलर या गर्दन पकड़ी और जोर से अपने नजदीक खींच लिया। गुस्से से लाल सिराज कुछ फट पड़ते हैं पर क्या कह रहे हैं ये वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा। इंग्लैंड के 578 रनों का पीछा करती हुई भारतीय टीम के छह विकेट 257 के स्कोर पर गिर चुके हैं। अपनी ही सरजमीं पर फॉलो-ऑन बचाने की चुनौती है। ऐसे में वीडियो ने नई चुनौती दे दी है। अब टीम इंडिया के फैन्स बीसीसीआई से मांग कर रहे हैं कि इस वीडियो की सच्चाई सार्वजनिक की जाए। वीडियो में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी दिखाई दे रहे हैं। लेकिन उनकी आंखों के सामने ये घटना नहीं होती है। वो सीढ़ियों के सहारे नीचे उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर पर पंकज यादव पूछते हैं, ये क्या हो रहा है.. सिराज ने कुलदीप से क्या कहा.. इसी तरह मेहुल कोठारी लिखते हैं.. बीसीसीआई को ट्वीट के जरिेए इसका जवाब देना चाहिए। आखिर दोनों के बीच हुआ क्या है। उम्मीद करता हूं सब ठीक ठाक है। इस घटना पर बीसीसीआई ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि खेल के चौथे दिन यानी सोमवार को टीम की तरफ से कोई सफाई दे। मैच की कमेंट्री में भी वीडियो का मुद्दा उठ सकता है और हो सकता है किसी प्लेयर से इस मसले पर बात की जाए। ट्विटर यूजर गौरांग गुंदानिया ने पूछा है कि सिराज और कुलदीप के बीच जो हुआ वो फ्रेंडली है या कुछ और.. ये जानना जरूरी है।
from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/3rBwcuV
0 Comments