शाहरुख खान से इंप्रेस हुए सहवाग, इस ऑलराउंडर से की तुलना, बोले-T20 में ठोक सकते हैं सेंचुरी - Sarahindustan

This site is all about Special and Trending mobile, Technology, and Geographical news.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 16, 2021

शाहरुख खान से इंप्रेस हुए सहवाग, इस ऑलराउंडर से की तुलना, बोले-T20 में ठोक सकते हैं सेंचुरी

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेलने वाले तमिलनाडु के बिग हिटर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से बेहद प्रभावित हैं। सहवाग का कहना है कि शाहरुख उन्हें युवा कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की याद दिलाते हैं। शाहरुख को आईपीएल 2021 ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। 25 वर्षीय इस उदीयमान खिलाड़ी ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था। कड़े बायो बबल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। शाहरुख ने आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से छठे नंबर पर बल्लेबाजी की। उन्होंने इस दौरान निडर होकर अपना प्रदर्शन किया। आईपीएल 2021 में कुल 107 रन बनाए शाहरुख का आईपीएल में बेस्ट स्कोर 36 गेंदों पर 47 रन रहा जो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाए थे। हालांकि इस मुकाबले को पंजाब किंग्स टीम हार गई थी। शाहरुख ने इस आईपीएल में 6*, 47, 15*, 22, 13, 0 और 4 का स्कोर किया। उन्होंने 8 मैचों में कुल 107 रन बनाए। सहवाग को उम्मीद है कि शाहरुख जल्द ही बड़ी पारी भी खेलेंगे। वेबसाइट क्रिकबज से बातचीत में सहवाग ने कहा, ' वह मुझे युवा पोलार्ड की याद दिलाते हैं। जब वह आईपीएल में आए थे। हर कोई उनकी ओर भाग रहा था क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर मैच को जिता सकते हैं और बड़े बड़े शॉट खेल सकते हैं। शाहरुख के पास भी उसी तरह की क्वालिटी है।' घरेलू क्रिकेट में किया था धमाल शाहरुख ने इस साल सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी में 200 से अधिक रन बनाए थे जबकि विजय हजारे ट्रोफी में उन्होंने 5 मैचों में 198 रन बनाए। सहवाग का मानना है कि यदि शाहरुख को बैटिंग क्रम में प्रमोट किया जाता है तो वह पंजाब के लिए शतक जड़ सकते हैं। सेंचुरी लगा सकते हैं शाहरुख खान बकौल सहवाग, ' यदि उन्हें बैटिंग में ऊपर भेजा जाता है तो वह सेंचुरी लगा सकते हैं। वह इस तरह के बल्लेबाज हैं जिनके लिए यह मायने नहीं रखता कि पिछले गेंद पर क्या हुआ था। कई बल्लेबाज ऐसा सोचते हैं कि मैंने पिछली गेंद को नहीं मार पाया और गेंद घूम गई। लेकिन जो पिछली गेंद के बारे में नहीं सोचते उनकी सफलता के दर कहीं ज्यादा है।' पंजाब को 3 मैचों में जीत मिली थी पंजाब किंग्स आईपीएल 2021 में 8 टीमों के प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही थी। पंजाब को 8 मैचों में से 3 में जीत मिली थी। आईपीएल को 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया।


from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/3hqVfyL

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages