INDvNZ LIVE: किसका होगा कानपुर टेस्ट, भारत को 9 विकेट तो NZ को जीत के लिए 280 रन और चाहिए - Sarahindustan

This site is all about Special and Trending mobile, Technology, and Geographical news.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 29, 2021

INDvNZ LIVE: किसका होगा कानपुर टेस्ट, भारत को 9 विकेट तो NZ को जीत के लिए 280 रन और चाहिए

कानपुर यहां के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के आखिरी दिन मैच के तीनों नतीजे संभव है। भारतीय क्रिकेट टीम को जीत के लिए 9 विकेट की और दरकार है। दूसरी ओर मेहमान न्यूजीलैंड को आज अंतिम दिन जीत के लिए 280 रन और बनाने होंगे। स्पिन फ्रैंडली विकेट पर जो लगभग असंभव है। अगर कीवी बल्लेबाज धैर्य दिखाते हैं तो वह ड्रॉ खेलकर मैच भी बचा सकते हैं। पहले कभी नहीं हुआटेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर विदेशी टीम ने कभी इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज नहीं की है। रेकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिसने 1987 में नई दिल्ली में 276 रन का लक्ष्य हासिल किया था। न्यूजीलैंड ने पारी के तीसरे ओवर में यंग का विकेट गंवा दिया जिन्हें रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया। यंग ने डीआरएस लेने का फैसला किया लेकिन तब तक 15 सेकंड की समय सीमा खत्म हो चुकी थी और उन्हें पविलियन लौटना पड़ा। रीप्ले में दिखा कि अगर वह समय पर डीआरएस लेने का फैसला करते को मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा क्योंकि गेंद स्टंप से नहीं टकरा रही थी। अय्यर और साहा के बूते भारत मजबूतश्रेयस अय्यर और ऋधिमान साहा की उम्दा पारियों से भारत ने विषम परिस्थितियों से उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी इनिंग्स सात विकेट पर 234 रन पर घोषित की। कीवी टीम को 284 रन का लक्ष्य मिला है। उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर विल यंग (2) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर चार रन बनाए। टॉम लैथम दो रन बनाकर खेल रहे है जबकि विलियम समरविल ने खाता नहीं खोला है। दबाव के बीच उपलब्धिपदार्पण टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने के बाद अय्यर (125 गेंद में 65 रन, आठ फोर, एक सिक्स) ने दूसरी पारी में भी बेहद दबाव के बीच अर्धशतक जड़ा। यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (32) के साथ छठे विकेट के लिए 52 जबकि साहा (नाबाद 61, 126 गेंद, चार फोर,एक सिक्स) के साथ सातवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। साहा ने अक्षर पटेल (नाबाद 28) के साथ आठवें विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी भी की। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमीसन ने 40 जबकि टिम साउदी ने 75 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। रहाणे-पुजारा फिर नहीं चलेइससे पहले सुबह के सत्र में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (4) और कार्यवाहक उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा (22) ने एक बार फिर निराश किया जिससे भारत 51 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में था। अय्यर ने हालांकि पहले अश्विन और फिर साहा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत को संभाला। उन्होंने ऑफ स्पिनर समरविल पर सिक्स जड़ा लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ शॉट बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल पर लॉफ्टेड ड्राइव से चौका बटोरना रहा।


from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/3nYquUW

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages