अब गूगल पे से भी रिचार्ज होगा फास्टैग अकाउंट, कंपनी ने ऐप में जोड़ा यूपीआई रिचार्ज ऑप्शन - Sarahindustan

This site is all about Special and Trending mobile, Technology, and Geographical news.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 28, 2020

अब गूगल पे से भी रिचार्ज होगा फास्टैग अकाउंट, कंपनी ने ऐप में जोड़ा यूपीआई रिचार्ज ऑप्शन

गैजेट डेस्क. फास्टैग यूजर कोसुविधा मुहैया कराने के लिए मोबाइल पेमेंट सर्विस ऐप गूगल पे ने ऐप में एक नया फीचरजोड़ा है। ऐप में यूपीआई रिचार्ज ऑप्शन जोड़ा गया है, जिसके जरिए वे न सिर्फ आसानी से फास्टैग अकाउंट रिचार्ज कर सकेंगे बल्कि टोल पर होने वाली असुविधा से भी बच सकेंगे। रिचार्ज करने के लिए यूजर को अपना फास्टैग अकाउंट गूगल पे ऐप से लिंक करना होगा। जिसके बाद वे न केवल सुविधाजनक रिचार्ज करा सकेंगे बल्कि पेमेंट डिटेल्स भी ट्रैक कर सकेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है फास्टैग

फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो भारत सरकार कीनेशनल हाईवे ऑथोरिटी द्वारा संचालित किया जाता है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक पर काम करता है, जिसके जरिएटोल नाके पर बिना रूके टोल टैक्स दिया जा सकता है। 15 जनवरी से इसे हर वाहन के लिए लागूकर दिया गया है। अबतक भारत सरकार 70 लाख फास्टैग कार्ड जारी कर चुकी है।

गूगल पे ऐप से ऐसे रिचार्ज करें फास्टैग...

  • गूगल पे से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए, सबसे पहले दोनों अकाउंट को आपस में लिंक करना होगा।
  • इसके लिए गूगल पे ऐप ओपन करना फास्टैग कैटेगरी को सर्च करना होगा। हम बिल पेमेंट सेक्शन के अंदर मिलेगी।
  • इसके बाद फास्टैग रिचार्ज ऑप्शन को सिलेक्ट करें और उस उस बैंक को सिलेक्ट करें जिनसे फास्टैग जारी किया है।
  • इसके बाद अगली स्क्रीन पर व्हीकल नंबर एंटर कर, पेमेंट विद बैंक अकाउंट पर क्लिक करें।
  • इसमें यूजर फास्टैग अकाउंट बैलेंस भी देख सकेंगे


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Pay FASTag | Google Pay FASTag UPI Recharge Option Latest News and Updates On Google Pay app


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages