साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग भारतीय बाजार में फीचर फोन बेचने के मामले में फिर से पहले स्थान पर आ गई है। स्टेटिस्टा (Statista) की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक 19 फीसदी फीचर फोन शिपमेंट मार्केट शेयर के साथ सैमसंग नंबर वन हो गई है। इससे पहले 2018 में जियो 38 फीसदी मार्केट शेयर के साथ पहली पॉजिशन पर थी।
सैमसंग को फायदा, जियो को नुकसान
सैमसंग ने 2019 में कुल 19 फीसदी फीचर फोन भारतीय बाजार में बेचे। 2018 में सैमसंग ने 12 फीसदी फोन बेचे थे, और वो दूसरी पोजिशन पर थी। 2019 में जियो ने 17 फीसदी फोन बेचे। 2018 में जियो ने 38 फीसदी फोन बेचे थे। यानी जियो को 21 फीसदी का नुकसान हुआ है। लिस्ट में तीसरे स्थान पर आईटीई, चौथे स्थान पर लावा, पांचवें स्थान पर नोकिया रही।
स्मार्टफोन शिपमेंट में शाओमी अव्वल
स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में भारतीय बाजार में चीनी कंपनियों का दबदबा रहा है। शाओमी ने 2019 में सबसे ज्यादा 28 फीसदी फोन बेचे। 2018 में भी कंपनी ने इतने फीसदी फोन बेचे थे। दूसरे स्थान पर 21 फीसदी फोन बिक्री के साथ सैमसंग रही। हालांकि, 2018 के मुकाबले कंपनी को 3 फीसदी का नुकसान हुआ है। इसके बाद वीवो, रियलमी, ओप्पो जैसी चीनी कंपनियों का दबदबा रहा। इन कंपनियों के बिक्री में 2018 की तुलना में इजाफा हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment