आज लॉन्च होगा 108MP कैमरे वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटो एज प्लस, अमेरिका में इसकी कीमत 75,300 रुपए है - Sarahindustan

This site is all about Special and Trending mobile, Technology, and Geographical news.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 19, 2020

आज लॉन्च होगा 108MP कैमरे वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटो एज प्लस, अमेरिका में इसकी कीमत 75,300 रुपए है

मोटोरोला आज भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटोरोला एज+ लॉन्च करेगी। इसे दोपहर 12 बजे बाजार में उतारा जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इसे लेकर कोई सफाई नहीं दी है कि इसे ऑनलाइन इवेंट होस्ट कर लॉन्च किया जाएगा या नहीं। पिछले महीने ही इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया था। इसमें 90 हर्टज कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और मल्टीपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होगा। फोन अब तक के सबसे दमदार स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी मिलेगा।
मोटोरोला एज+: लाइव स्ट्रीमिंग लिंक और संभावित कीमत

  • फिलहाल कंपनी ने इसे लेकर कोई सफाई नहीं दी है कि इसे लाइव इवेंट के जरिए होस्ट किया जाएगा या नहीं। अगर इसे लाइव इवेंट के जरिए होस्ट किया गया, तो यूजर इसे ऑफिशियल यूट्यूब चैनलऔर सोशल मीडिया हैंडलपर लाइव देख सकेंगे।
  • फ्लिपकार्ट पर खासतौर से इसका टीजर जारी किया है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए ही की जाएगी।
  • अमेरिका में मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन $999 (लगभग 75,300 रुपए) में लॉन्च हुआ था। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इसकी कीमत लगभग इतनी ही होगी।

मोटोरोला एज+: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • मोटोरोला एज+ अपने दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की वजह से काफी सुर्खियों में है। इसमें कर्व्ड एचडी प्लस डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन मिलेगा साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
  • कंपनी का दावा है कि यह पहला 5G स्मार्टफोन है जिसमें इतनी दमदार बैटरी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है।
डिस्प्ले 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी+, OLED विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड HDR10+ सर्टिफिकेशन
सिम टाइप सिंगल सिम
ओएस एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम 12GB तक
स्टोरेज 256GB UFS 3.0 (नॉन एक्सपेंडेबल)
रियर कैमरा 108MP(मेन सेंसर)+16MP(अल्ट्रा-वाइड)+8MP(टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 5000mAh सपोर्ट 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
कनेक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक
सेंसर एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, सेंसर हब और बारोमीटर
सिक्योरिटी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलहाल कंपनी ने इसे लेकर कोई सफाई नहीं दी है कि इसकी ऑनलाइन इवेंट होस्ट किया जाएगा या नहीं


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages