एपल इस साल आईफोन 12 सीरीज लॉन्च कर सकती है। अब लोगों का रूझान आईफोन SE 2020 से हटकर आईफोन 12 सीरीज की और जाने लगा है। हाल ही में एक यूट्यूबर ने आईफोन 12 की कीमत और स्पेसिफिकेशन की लीक जानकारी साझा की। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 12 सीरीज में चार मॉडल शामिल होंगे और इसकी शुरुआती कीमत $649 यानी करीब 49 हजार रुपए के लगभग होगी। हालांकि इनकी वास्तविक कीमत लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी।
49 हजार रुपए होगी एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत
यूट्यूबर जॉन प्रोसर के मुताबिक, आईफोन 12 सीरीज में चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। इसके एंट्री लेवल आईफोन 12 की कीमत 49,000 रुपए होगी, इसमें 5.4 इंच का OLED डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इन्होंने पहले भी आईफोन SE 2020 की बारे में जानकारियां लीक की थीं, जो सही निकली। जॉन का कहना है कि यह अफॉर्डेबल फोन होगा जिसमें 5G सपोर्ट मिलेगा।
OLED डिस्प्ले और 5G सपोर्ट मिलेगा
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 12 के दो मॉडल्स में 6.1 इंच का डिस्प्ले, जिसमें से एक नॉन-प्रो वैरिएंट होगा। एपल आईफोन 11 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर रही है आईफोन 12 के डिस्प्ले में एलसीडी की जगह ओएलईडी पैनल देगी। इनमें भी डुअल रियर कैमरा और 5G सपोर्ट मिलेगा और इसकी शुरुआती कीमत $749 यानी करीब 56500 रुपए के लगभग होगी।
82900 रुपए हो सकती आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत
प्रो मॉडल्स की बात करें तो जॉन ने बताया कि एपल आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स भी लॉन्च करेगी। इनकी कीमत पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल जितनी ही होगी। यानी दोनों हाई-एंड 5G आईफोन की कीमत $999 (लगभग 75300 रुपए) और $1,099 (लगभगम 82900 रुपए) तक होगी। दोनों प्रीमियम आईफोन में 6.1 इंच और 6.7 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इसमें तीन रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें नए आईपैड प्रो 2020 की तरह LiDAR सेंसर भी मिलेगा।
आईफोन 11 से छोटा नॉजम मिलेगा- रिपोर्ट
एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया जा चुका है कि आईफोन 11 की तुलना में आईफोन 12 सीरीज में छोटा नॉज मिलेगा। चारों मॉडल में 5nm एपल A14 बायोनिक चिपसेट मिलेगा। प्रो मॉडल में 120 हर्ट्ज डिस्प्ले मिलेगा।
लॉकडाउन के वजह से दो महीने देरी से होगी लॉन्चिंग- एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ
एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से आईफोन 12 की लॉन्चिंग दो महीने देरी से हो सकती है। इसके चीन मॉडल का प्रोडक्शन सितंबर से जबकि प्रीमियम प्रो मैक्स मॉडल का प्रोडक्शन अक्टूबर से शुरू होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c8tuWv
No comments:
Post a Comment