देश के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद टूव्हीलर्स कंपनियां दोबारा अपना काम काजशुरू कर रही है। रॉयल एनफील्ड, हीरो मोटोकॉर्प, बजाजा और केटीएम कई कंपनियों ने मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल बिक्री शुरू कर दी। बिक्री शुरू होने के साथ ही कंपनियों ने अपनी कुछ बाइक्स के दाम में बढ़ोतरी कर दी है, हालांकिं कंपनी ने इसकी वजह तो नहीं बताई लेकिन अनुमान है कि बढ़ी हुई इनपुट कॉस्ट, कोविड19 महामारी की वजह से पैदा हुई प्रतिकूल बाजार स्थिति और रेवेन्यू में कमी इस कदम की वजहों में शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 16 बाइक्स के बारे में, जिनके दाम 5100 रुपए तक बढ़ गए हैं…
BS6 बुलेट 350
हिमालयन के बाद रॉयल एनफील्ड ने बीएस6 बुलेट 350 और क्लासिक 350 की कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी है। बुलेट 350 के सभी कलर और वैरिएंट्स की कीमत में कंपनी ने 2755 रुपए बढ़ा दिए हैं। बुलेट 350 EFi ब्लैक और बुलेट 350 EFi फॉरेस्ट ग्रीन की कीमतें 1,27,750 रुपए से बढ़कर 1,30,505 रुपए हो गई हैं। वहीं, बुलेट X 350 EFi सिल्वर व बुलेट X 350 EFi ऑनिक्स ब्लैक की कीमत 1,21,583 रुपए से बढ़कर 1,24,338 रुपए हो गई है। इसी तरह बुलेट X 350 ES जेट ब्लैक, बुलेट X 350 ES रिगल रेड और बुलेट X 350 ES रॉयल ब्लू अब डीलरशिप पर 1,39,949 रुपए की कीमत पर मौजूद हैं, जबकि पहले इनकी कीमत 1,37,194 रुपए थी।
BS6 क्लासिक 350
क्लासिक 350 BS6 की एक्स शोरूम कीमत अब 1.59 लाख रुपए हो गई है, जो पहले 1.57 लाख रुपए थी। क्लासिक ब्लैक कलर और डुअल चैनल एबीएस वाली क्लासिक 350 बाइक की एक्स शोरूम कीमत अब 1.67 लाख रुपए हो गई है, जो पहले 1.65 लाख रुपए थी। अन्य कलर ऑप्शंस जैसे ब्लू, स्टॉर्म राइडर, ग्रे और ब्लैक रंग वाली क्लासिक 350 की कीमतें अब 1.77 लाख से 1.84 लाख रुपए तक हैं।
रॉयल एनफील्ड हिमायलन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन बीएस6 मॉडल जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था। लेकिन लॉन्चिंग से चार महीनों के अंदर कंपनी ने इसके सभी 6 कलर ऑप्शंस के कीमत में लगभग 2750 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन BS6 के स्नो व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस की मौजूदा कीमत 189565 रुपए हो गई है, जो लॉन्चिंग के समय 186811 रुपए थी। इसी तरह बाइक के स्लीट ग्रे और ग्रैवल ग्रे कलर ऑप्शंस की कीमत अब 192318 रुपए हैं, जो लॉन्चिंग के वक्त 189565 रुपए थी। हिमालयन BS6 के लेक ब्लू और रॉक रेड कलर ऑप्शंस की कीमत अब 194154 रुपयए है, जबकि लॉन्चिंग के समय इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 191401 रुपए थी।
केटीएम के 8 मॉडल्स मंहगे हुए
केटीएम ने अपनी 8 मॉडल्स की कीमतों में 5100 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने हाल ही में कुछ डीलरशिप पर कामकाज दोबारा शुरू किया है। कंपनी ने ड्यूक 125 मॉडल की कीमत में 4223 रुपए, ड्यूक 200 और RC200 सीसी मॉडल की कीमत में 4096 रुपए, ड्यूक 250 की कीमत में 4736 रुपए जबकि आरसी 390 और 390 एडवेंचर प्लेटफार्म में 5109 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है।
ऑटो / 5100 रुपए तक महंगी हुई केटीएम की 8 मोटरसाइकिल, 200cc मॉडल्स की कीमत में 4096 रुपए की बढ़ोतरी की गई
बजाज एवेंजर क्रूज 220
बजाज ऑटो ने एवेंजर क्रूज 220 के बीएस6 मॉडल पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत पुराने मॉडल से 8000 रुपए अधिक थी। अब कंपनी ने इसकी कीमत में 2000 रुपए का इजाफा कर दिया है। बजाज एवेंजर क्रूज 220 BS6 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत अब 1.19 लाख रुपए हो गई है।
BS6 बजाज पल्सर 150 और पल्सर 220F
बजाज पल्सर 150 का BS6 मॉडल इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस बाइक के फ्रंट डिस्क ब्रेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत अब 96,960 रुपए और रियर डिस्क मॉडल की कीमत 1 लाख रुपए हो गई है। पहले इन मॉडल की कीमत क्रमश: 94,956 रुपए और 98,835 रुपए थीं। बजाज पल्सर 220F BS6 की कीमत 3000 रुपए बढ़ चुकी है, अब यह बाइक 1.19 लाख रुपए में मिलेगी, जो कि पहले 1.16 लाख रुपए में उपलब्ध थी।
यामाहा FZ-Fi और FZS-Fi
यामाहा FZ-Fi की कीमत पहले 99,200 रुपए थी, जो बढ़ोतरी के बाद 99,700 रुपए हो गई है। यामाहा FZS-Fi बाइक की कीमत 1,01,200 रुपए से बढ़कर 1,01,700 रुपए हो गई है। इसी तरह डार्क नाइट एडिशन की कीमत भी बढ़कर 1,03,200 रुपयए हो गई है, जो पहले 1,027,00 रुपए थी।
यामाहा MT-15 और YZF-R15 V3.0
यामाहा MT-15 बाइक की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 1,39,400 रुपए से बढ़कर 1,39,900 रुपए हो गई है। यामाहा YZF-R15 V3.0 बाइक के तीनों कलर ऑप्शंस के दाम 500 से 1000 रुपए तक बढ़ा दिए गए हैं। यामाहा YZF-R15 V3.0 के थंडर ग्रे कलर मॉडल की कीमत 1,45,300 रुपए से बढ़कर 1,45,800 रुपए कर, दी गई है। डार्क नाइट कलर मॉडल की कीमत 1,47,300 रुपए से बढ़ाकर 147900 रुपए कर दी गई है। इसी तरह रेसिंग ब्लू कलर मॉडल की कीमत पहले 1,45,900 रुपए थी, जो बढ़ोतरी के बाद अब 1,46,900 रुपए हो चुकी है। ये सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।
हीरो ग्लैमर BS6
हीरो ग्लैमर एक बिल्कुल नई बाइक है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह बाइक अभी तक शोरूम में भी नहीं पहुंच पाई है और कंपनी ने इसकी कीमत में बढ़ोतरी रक दी है। अब हीरो ग्लैमर BS6 850 रुपए बढ़ी हुई कीमत के साथ उपलब्ध होगी। लॉन्चिंग के समय इसकी एक्स शोरूम कीमत ड्रम ब्रेक वैरिएंट के लिए 68,900 रुपए और फ्रंट डिस्क ब्रेक वैरिएंट के लिए 72,400 रुपए रखी गई थी। अब इन दोनों वैरिएंट की नई एक्स शोरूम कीमतें क्रमश: 69,750 रुपए और 73,250 रुपए हो गई है।
हीरो सुपर स्प्लेंडर और पैशन प्रो BS6
हीरो सुपर स्प्लेंडर की कीमतों में 850 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके सेल्फ ड्रम वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 67,300 रुपए से बढ़कर 68,150 रुपए और सेल्फ डिस्क वर्जन की कीमत 70,800 रुपए से बढ़कर 71,650 रुपए कर दी गई है। कंपनी ने नई पैशन प्रो बाइक को 64,990 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। यह एक्स शोरूम कीमत इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट के लिए थी, जबकि फ्रंट डिस्क ब्रेक वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 67,190 रुपए थी। अब यह कीमत बढ़कर ड्रम ब्रेक वैरिएंट के लिए 65,740 रुपए और डिस्क ब्रेक वैरिएंट के लिए 67,940 रुपए हो गई है। दोनों बाइक लॉन्चिंग के बाद अभी शोरूम में नहीं पहुंच पाई हैं।
HF डिलक्स और स्प्लेंडर+ BS6
हीरो HF डिलक्स का BS6 मॉडल दिसंबर 2019 में लॉन्च हुआ था। उस वक्त इसकी शुरुआती कीमत 55,925 रुपए थी। यह बाइक तीन वैरिएंट अलॉय व्हील, i3S और ब्लैक वैरिएंट में अवेलेबल है। कंपनी ने इन तीनों वैरिएंट की कीमतें बढ़ा दी है, जो बढ़ोतरी के बाद क्रमश: 56,675 रुपए, 58,000 रुपए और 56,800 रुपए हो गई हैं। यानी 1,325 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
हीरो स्प्लेंडर+ BS6 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। उस वक्त बाइक की एक्स शोरूम कीमत 59,600 रुपए थी। अब इसकी कीमत में 750 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसके बाद स्प्लेंडर+ BS6 की शुरुआती कीमत 60,350 रुपए हो गई है। स्प्लेंडर+ तीन वैरिएंट- किक, सेल्फ और सेल्फ विद i3S में अवेलेबल है। तीनों वैरिएंट की नई एक्स शोरूम दिल्ली कीमत इस तरह है…
- किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील – FI: 60,350 रुपए
- सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील – FI: 62,650 रुपए
- सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील – FI i3s: 63,860 रुपए
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WFKBcH
No comments:
Post a Comment