चीनी टेक कंपनी ऑनर आज भारतीय बाजार में अपना ऑनर 9X प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वहीं वीवो V19 भी आज भारतीय बाजार में एंट्री करेगा। शाओमी अपने पोको F2 प्रो स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेगा। ऑनर 9X प्रो में किरिन 810 प्रोसेसर, पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी। इसे फरवरी में ऑनल व्यू 30 प्रो के साथ ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है।
पोको F2 प्रो को रेडमी K30 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका टीजर जारी किया, जिसके मुताबिक इसमें नेक्स्ट जनरेशन कूलिंग सिस्टम मिलेगा। वीवो ने अपने फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन इतना जरूर बताया कि फोन में डुअल पंच होल सेल्फी कैमरा मिलेगा।
वीवो V19, ऑनर 9X प्रो और पोको F2 प्रो स्मार्टफोन: लॉन्चिंग डिटेल्स
- वीवो V19, ऑनर 9X प्रो की लॉन्चिंग दिन में ही होगी लेकिन कितने बजे इसे इवेंट शुरू होगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। जबकि पोको F2 प्रो की लॉन्चिंग रात 8 बजे से शुरू होगा।
ऑनर 9X प्रो: संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन
कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट
- कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट में ही जारी की जाएगी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 15 हजार से 20 हजार के बीच होगी। ग्लोबल मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 20400 रुपए है। इसे फ्लिपकार्ट से जरिए बेचा जाएगा। यह मिडनाइट ब्लैक और फैंटम पर्पल कलर में मिलेगा।
- फोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। यह किरिन 810 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा।
- खास बात यह है कि इसमें गूगल ऐप स्टोर की जगह कंपनी की खुद की ऐप गैलरी मिलेगी।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर कैमरे मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा।
पोको F2 प्रो: संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन
कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट
##
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 46800 रुपए के लगभग होगी, जो इसके 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत होगी। वहीं इसके 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 61500 रुपए के लगभग होगी। यह ब्लू, ग्रे, पर्पल और व्हाइट कलर में अवेलेबल होगा।
- इसे रेडमी के30 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और चार रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होगा।
वीवो V19: संभावित स्पेसिफिकेशन
कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट
##- फोन के बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इसके ऑफिशियल टीजर पोस्टर के मुताबिक, इसमें डुअल पंच होल सेल्फी कैमरा और चार रियर कैमरे मिलेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wq7zo9
No comments:
Post a Comment