सुजुकी Gixxer 250 और SF 250 के BS6 मॉडल लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.63 लाख रुपए, BS4 मॉडल से 3400 रुपए तक महंगी - Sarahindustan

This site is all about Special and Trending mobile, Technology, and Geographical news.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 29, 2020

सुजुकी Gixxer 250 और SF 250 के BS6 मॉडल लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.63 लाख रुपए, BS4 मॉडल से 3400 रुपए तक महंगी

सुजुकीमोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में BS6 Gixxer 250 और BS6 Gixxer SF 250 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। नेकेड Gixxer 250 की कीमत 1.63 लाख रुपए रखी है। वहीं, इसके फुली-फेयर्ड Gixxer SF 250 की कीमत 1.74 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। इसके साथ ही कंपनी ने Gixxer SF का MotoGP एडिशन भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 1,74,900 रुपए है। कंपनी आने वाले सप्ताह में नई 250 cc Gixxer रेंज डिस्पैच करना शुरू करेगी, जबकि डिलीवरी लॉकडाउन को देखते हुए जून में मध्य से शुरू होगी। वर्तमान में, सुजुकी मोटरसाइकिल के 50 फीसद से अधिक डीलरशिप पूरे भारत में परिचालन कर रहे हैं।

पहले से कितनी महंगी हुई?
BS4 मॉडल्स से तुलना करें तो, BS6 जिक्सर 250 पहले से 3400 रुपए तक महंगी हो गई है जबकि जिक्सर SF 250 पुराने मॉडल से 3000 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। बता दें कि BS6 जिक्सर 150 की कीमत पुराने मॉडल की तुलना में 12000 रुपए तक महंगा हो गया था।

पावर में कितना अंतर देखने को मिलेगा?
Gixxer 250 और Gixxer SF 250 में 249 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, SOHC इंजन दिया गया है, जो 9300 rpm पर 26 bhp की पावर और 7300 rpm पर 22.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें कंपनी की 'सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम' (SOCS) टेक्नोलॉजी दी गई है जो स्मूथ एक्सेलेरेशन, हाई आउटपुट और लो फ्यूल कजप्शन है। हालांकि BS4 मॉडल्स की तुलना में इसा पीक पावर पहले जितना ही है लेकिन यह 300 rpm ज्यादा प्रोड्यूस कर रहा है। वहीं टॉर्क में 0.4Nm की गिरावट आई है। दोनों मॉडल्स दिखने में पहले जैसे ही है।

फीचर्स में क्या नया देखने को मिलेगा?
बाइक के लुक्स में को बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो यह मोटरसाइकिल में चौड़े एलईडी हेडलैंप्स, न्यूली डिजाइन्ड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रोम-टिप्ड और डुअल-पोर्ट मफ्लर, स्पिल्ट सीटें, डुअल-चैनल एबीएस से लैस है। Gixxer 250 लंबे और चौड़ा हैंडलबार दिया और बड़ा टैंक दिया है। वहीं, Gixxer SF 250 में स्पोर्टी लो-सेट हैंडलबार्स, एक फुल फेयरिंग और एक विंडशील्ड दिया गया है। इस बाइक में टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। दोनों ही बाइक्स में 17 इंच व्हील्स दिए हैं, जिसमें रियर पर 150/60R टायर्स और फ्रंट 110/70R टायर दिया गया है। ब्रेकिंग की बात करें तो दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स दी गई हैं।

बाजार में किससे होगा मुकाबला?
जिक्सर SF 250 का मुकाबला सीधे तौर पर किसी से देखने को नहीं मिलगा लेकिन नेकेड जिक्सर 250 भारतीय बाजार में यामाहा FZ25 और बजाज डोमीनार को टक्कर देगी। फिलहाल यामाहा ने बीएस6 FZ25 की कीमत का खुलासा नहीं किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्तमान में, सुजुकी मोटरसाइकिल के 50 फीसद से अधिक डीलरशिप पूरे भारत में परिचालन कर रहे हैं


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages