हुंडई ने अपनी पॉपुलरसेडान एलांट्रा की रिफ्रेश लाइनअप पेश कर दी है। नई लाइनअप से कंपनी ने बेस S वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया है, यानी अब इसका प्रोडक्शन नहीं किया जाएगा। एलांट्रा अब सिर्फ तीन वैरिएंट SX मैनुअल, SX ऑटोमैटिक और SX(O) ऑटोमैटिक में मिलेगी। बेस वैरिएंट हटने के बाद इसकी शुरुआती कीमत 18.49 लाख रुपए हो गई है। बेस S वैरिएंट की कीमत 15.89 लाख रुपए थी। इसमें बीएस6 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा।
हुंडई एलांट्रा 2020 वैरिएंट वाइस कीमत
वैरिएंट |
कीमत (दिल्ली, एक्स शोरूम) |
SX MT | 18.49 लाख रुपए |
SX AT | 19.49 लाख रुपए |
SX(O) AT | 20.39 लाख रुपए |
14.6kmpl का माइलेज मिलेगा
नई हुंडई एलांट्रा में बीएस6 कंप्लेंट 2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 6200 आरपीएम पर 152 पीएस का पावर और 4000 आरपीएम पर 192 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें दो ट्रांसमिशन मोड अवेलेबल है, जिसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं। दोनों में 14.6 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा, जोकि ARAI सर्टिफाइड है। अपडेटेड एलांट्रा के साथ ऑफर के तहत 3 साल/ अनलिमिटेड वारंटी और तीन साल के लिए रोड-साइड असिस्टेंट मिलेगा।
बेस SX वैरिएंट की एडवांस्ड फीचर्स
अपडेटेड एलांट्रा के नए SX वैरिएंट में एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मैनुअल सीट हाइट एडजस्टमेंट फॉर ड्राइवर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील एजडस्टमेंट, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्ऱॉयड ऑटो/ एपल कार प्ले, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हैंड्स-फ्री स्मार्ट ट्रंक, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल आउटर मिरर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
जल्द ही डीजल वर्जन भी उतारे कंपनी
कंपनी जल्द ही इसका डीजल वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन जो हुंडई की अन्य कारें जैसे न्यू-जनरेशन क्रेटा, वेन्यू और वरना फेसलिफ्ट में भी मिलता है। इसमें 115 पीएस और 250 एनएम टॉर्क मिलेगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment