अफरीदी का गुस्सा आईपीएल पर फूटा, साउथ अफ्रीकी बोर्ड के फैसले पर उठाए सवाल - Sarahindustan

This site is all about Special and Trending mobile, Technology, and Geographical news.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 8, 2021

अफरीदी का गुस्सा आईपीएल पर फूटा, साउथ अफ्रीकी बोर्ड के फैसले पर उठाए सवाल

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की जमकर आलोचना की है। सीएसए ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी 3 मैचों (SA vs PAK) की वनडे सीरीज के बीच में ही अपने कई स्टार खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 में खेलने के लिए रिलीज कर दिया। पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम तीसरे वनडे में क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) और पेसर कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) जैसे स्टार खिलाड़ियों के बगैर उतरी थी। पकिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 28 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। पाकिस्तान की ओर से रखे गए 321 रन के जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम 3 गेंद बाकी रहते 292 रन पर ढेर हो गई। अफरीदी ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, ' देखकर दुख होता है कि इंटरनैशनल क्रिकेट पर टी20 लीग हावी हो रहा है।' आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। क्विंटन डि कॉक को मुंबई इंडियंस जबकि रबाडा को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना है। अफरीदी ने लिखा, ' यह देखकर हैरान हूं कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सीरीज के बीच में ही आईपीएल में खेलने को लेकर उन्हें जाने की इजाजत दी। इस बारे में फिर से सोचन की जरूरत है।' शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान को दी बधाई बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में सीरीज जीतने पर शाहिद अफरीदी ने टीम को बधाई दी है। अफरीदी ने ट्वीट किया, ' पाकिस्तान टीम को शानदार जीत पर बधाई। फखर को शतकीय पारी खेलते हुए देख अच्छा लगा। बाबर ने फिर अपना क्लास दिखाया। बोलिंग भी कमाल की रही।' 10 अप्रैल से खेली जाएगी टी20 सीरीज सीरीज का पहला वनडे पाकिस्तान ने तीन विकेट से जीता था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में शानदार वापसी करते हुए 17 रन से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच 10 अप्रैल से 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।


from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/31WbTxy

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages