मुंबई चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल सीजन 2021 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम को पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने हालांकि 188 रन का मजबूत स्कोर बनाया था लेकिन दिल्ली ने 8 गेंद बाकी रहते इसे हासिल कर लिया। मैच के बाद चेन्नई के कप्तान गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश नजर आए। धोनी ने कहा है कि उनके गेंदबाजों को अपनी गलतियों से सबक लेना होगा। जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य दिल्ली ने तीन विकेट खोकर आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। शिखर धवन ने 85 और पृथ्वी साव ने 72 रन की पारियां खेलीं। धोनी ने कहा, ‘हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। गेंदबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और बेहद ढीली गेंदें डालीं। उन्होंने सबक ले लिया है और आगे वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’ दिल्ली के नए कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। धोनी ने कहा, ‘ओस पर काफी कुछ निर्भर करता है और उसे ध्यान में रखकर हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे।’
from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/3uH8xuo
No comments:
Post a Comment