चेन्नै आईपीएल के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए KKR ने 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में SRH 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी। KKR की जीत के पीछे सलामी बल्लेबाज की धमाकेदार बैटिंग भी एक वजह रही। राणा ने 56 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 80 रन कूट डाले। उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। 50 रन के मुकाम तक पहुंचने के बाद राणा ने बैट ऊपर किया, इसके बाद खुद को फॉलो कर रहे कैमरा की तरफ अपनी अंगूठी दिखाई। राणा हाल ही में कोविड-19 को मात देकर लौटे हैं। उनका कैमरा को अपनी रिंग दिखाना एक तरह से पत्नी साची मारवाह के लिए संदेश था। नीतीश और साची ने फरवरी 2019 में शादी कर ली थी। पेशे से इंटिरियर डिजाइनर साची दिल्ली में काम करती हैं। वह चेन्नै में अपने पति का साथ देने पहुंची हैं। राहुल त्रिपाठी संग मिलकर धुआंधार बैटिंगराणा के साथ बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल (15) ज्यादा देर विकेट पर नहीं रुके। हालांकि राणा ने राहुल त्रिपाठी के साथ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 50 गेंदों में 93 रनों की साझेदारी की। कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल कुछ खास नहीं कर सके। KKR को 18वे ओवर में दो झटके लगे। राणा को विजय शंकर के हाथों कैच कराया। राणा ने 56 गेंदों का सामना कर 9 चौके और 4 छक्के लगाए। दिनेश कार्तिक 9 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। KKR के आगे नहीं चला SRH का जोरजवाब में SRH की शुरुआत खराब रही। रिद्धिमान साहा और कप्तान डेविड वार्नर सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से SRH को खतरे से बाहर निकाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। बेयरस्टो के आउट होने के बाद दोबारा SRH की पारी नहीं संभली। आठ गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद रहे। नाइट राइडर्स की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए, जबकि शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला।
from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/2OEDjEW
No comments:
Post a Comment