चेन्नई मुंबई इंडियंस की टीम नौवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पहला मैच नहीं जीत पाई लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि उनकी टीम इससे निराश नहीं है क्योंकि ‘चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं।’ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से दो विकेट की हार के बाद रोहित ने कहा, ‘चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं। बहुत अच्छा मुकाबला रहा। हमने उन्हें आसानी से नहीं जीतना दिया। हालांकि हम अपने स्कोर से खुश नहीं थे। हमने 20 रन कम बनाए।’ मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 159 रन बनाए। हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने 27 रन देकर पांच विकेट लेकर उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोका। आरसीबी ने एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) के 48 रन की मदद से आठ विकेट पर 160 रन बनाकर जीत से आगाज किया। रोहित (Rohit) ने कहा, ‘हमने कुछ गलतियां कीं लेकिन ऐसा होता है। हमें उन्हें भूलकर आगे बढ़ना होगा। पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी और हमें अगले कुछ मैचों में इस पर सोचना होगा।’ रोहित ने कहा कि वह आखिरी चार ओवर में डि विलियर्स को आउट करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘जब आखिरी चार ओवर बचे थे तब हम डि विलियर्स को आउट करना चाहते थे। इसी कारण से हम बुमराह और बोल्ट से गेंदबाजी करवा रहे थे लेकिन हम सफल नहीं हो पाए।’ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि जीत से आगाज करना महत्वपूर्ण है और उनके पास कई विकल्प होने के कारण वे मैच में वापसी करने में सफल रहे। कोहली ने कहा, ‘पिछली बार भी हमने पहला मैच जीता था। अपनी टीम का आकलन करने के लिए मजबूत टीम के खिलाफ खेलना महत्वपूर्ण है। हर किसी ने अपना योगदान दिया। हमारे पास कई विकल्प थे जिससे हम वापसी करने में सफल रहे।’ उन्होंने कहा, ‘पहली पारी में पिच अच्छी लग रही थी लेकिन बाद में गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी। इसलिए साझेदारी महत्वपूर्ण थी। यह मैदान वैसा नहीं है जिस पर आप जब चाहो शॉट लगा सकते हो।’ आरसीबी की जीत के नायक डि विलियर्स ने कहा कि उनकी टीम जानती थी कि इस पिच पर 160 रन का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा। डिविलियर्स ने कहा, ‘मैच बेहतरीन था। हम जानते थे कि यह बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं है और यह उन विकेटों में शामिल है जो मैच आगे बढ़ने के साथ कड़ा होता जा रहा था। इसलिए हम जानते थे कि यदि हम आखिरी गेंद तक मैच खींचने में सफल रहे तो हमारे पास मौका रहेगा। ’ मैन ऑफ द मैच हर्षल पटेल ने कहा, ‘जब आरसीबी ने मुझे लिया तो बताया कि मैं उनकी योजना का हिस्सा हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मैं उनके भरोसे पर खरा उतरा। मुझे पता नहीं था कि मैं मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज हूं। मैंने पहली बार पांच विकेट लिये और वह भी मुंबई के खिलाफ हासिल किये इसलिए यह विशेष है। ’
from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/3uDlBkr
No comments:
Post a Comment