मुंबई चेतन सकारिया, इस क्रिकेटर को सालभर पहले तक बहुत लोग नहीं जानते थे। आईपीएल 2021 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। 20 करोड़ की बेस प्राइज वाले सकारिया 1.2 करोड़ रुपये में रॉयल्स के खेमे में आ गए। पंजाब किंग्स के खिलाफ सोमवार शाम हुई मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिला और वो छा गए। पहले ही मैच में उन्होंने तीन विकेट झटके और एक कमाल का कैच लपका। कौन हैं चेतन सकारिया?गुजरात के भावनगर में जन्मे चेतन सकारिया बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं। सकारिया ने अब तक 15 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट ए मैच और 16 टी20 मैच खेले हैं। वह पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नेट बोलर थे। 2021 के आईपीएल ऑक्शन में उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपये थे। उनके लिए RCB और RR ने बोलियां लगाईं और आखिरकार 1.2 करोड़ में वह RR के हो गए। क्या है ?चेतन सकारिया बेहद अभावों से गुजरकर यहां तक पहुंचे हैं। एक वक्त उनके पास स्पाइक्स तक खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। उनके पिता टेम्पो चलाते थे, दो जून की रोटी का इंतजाम बड़ी मुश्किल से होता था। चेतन कभी नहीं चाहते थे कि उनके पिता काम करें। एक इंटरव्यू में चेतन ने बताया था कि दो साल पहले पिता ने टेम्पो चलाना छोड़ा। इसी साल भाई को खोयाचेतन ने इसी साल अपने भाई को खोया है। उनके भाई ने आत्महत्या कर ली थी। उस वक्त चेतन सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में खेल रहे थे। चेतन की मां ने एक इंटरव्यू में कहा कि करीब 10 दिन तक इस बारे में उन्हें बताया ही नहीं गया ताकि उनका खेल प्रभावित न हो। इस दौरान चेतन जब भी फोन करते, अपनी पिता की तबीयत के बारे में पूछते और भाई से बात कराने को कहते। IPL में किया ड्रीम डेब्यूचेतन सकारिया की जिंदगी आखिरकार पटरी पर आती दिख रही है। सोमवार को अपने डेब्यू मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। ऐसे मैच में जहां विरोधी टीम ने 221 रन बनाए हों, सकारिया की इकनॉमी 7.75 की रही जो कमाल है। उन्होंने अपने पहले ओवर में 10 रन दिए थे मगर अगले ओर में मयंक अग्रवाल का विकेट लिया और सिर्फ एक रन दिया। पंजाब की पारी का आखिरी ओवर भी सकारिया ने फेंका। 5 रन देकर केएल राहुल और झाय रिचार्डसन को आउट किया। डेब्यू मैच में चेतन सकारिया ने 31 रन देकर 3 विकेट झटके।
from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/3uNYLaa
No comments:
Post a Comment