पत्रकार ने ऐसा क्या पूछा कि भड़क गए पाक क्रिकेटर मोहम्मद आमिर, ट्वीट हो रहा वायरल - Sarahindustan

This site is all about Special and Trending mobile, Technology, and Geographical news.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 8, 2022

पत्रकार ने ऐसा क्या पूछा कि भड़क गए पाक क्रिकेटर मोहम्मद आमिर, ट्वीट हो रहा वायरल

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सीनियर तेज गेंदबाज (Mohammad Amir) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने ही देश के एक पत्रकार पर खूब भड़के हुए हैं। दरअसल, 24 वर्ष बाद दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम (Aus Tour Of PAK) और पाकिस्तान के बीच जारी मैच को लेकर आमिर ने एक टिप्पणी की थी, जो पत्रकार को नागवार गुजरी थी। इसके बाद उसने मैच फिक्सिंग का जिक्र कर दिया, जिससे आमिर तिलमिला गए। पहले टेस्ट में पाकिस्तान (PAK vs AUS 1st Test) ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 476 रन पर घोषित की। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 449 रन बना लिए हैं। इस तरह गेंदबाजों के लिए कब्र साबित हुई रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की आमिर बुराई करने लगे। उन्होंने ट्वीट किया, 'इस पिच पर खेलने से अच्छा है गेंदबाजों को घर लौट जाना चाहिए। बल्लेबाज एक-दूसरे के साथ खेल लेते।' इस पर एक डेकोरेटेड पत्रकार ने ट्वीट किया, 'यह मैच फिक्स तो नहीं है? आपका अनुभव क्या कहता है?' बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच फिक्स करने के लिए आमिर पर बैन भी लग चुका है। पत्रकार के फिक्सिंग वाले जिक्र से आमिर पूरी तरह तिलमिला गए। रोचक बात यह है कि कुछ पाकिस्तानी फैंस भी आमिर के खिलाफ आग उगलते नजर आए। उन्होंने लिखा, 'मैं सोच रहा था जवाब नहीं दूं, लेकिन तुमने फैंस के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया है तो सुना। तुमने सवाल किया कि आपका अनुभव क्या कहता है तो मेरा अनुभव कहता है कि तू बड़ा ही मुतमईन बेगैरत है।' उल्लेखनीय है कि यही आमिर जब हरभजन सिंह से उलझ पड़े थे तो भारतीय स्पिनर ने भी फिक्सिंग का जिक्र किया था। उस वक्त पाकिस्तानी फैंस को भज्जी की बात बुरी लगी थी, अब जब आमिर ने पाकिस्तानी की पिच की आलोचना की तो उन्होंने खुद ही रही सही कसर पूरी कर दी।


from Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times https://ift.tt/6iFs5Bu

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages